जसुपर। फन टीवी न्यूज़
किसानों द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद का नगर व क्षेत्र के किसानों ने समर्थन किया। वही उनके साथ अन्य व्यापारिक व सामजिक संगठनों ने भी आंदोलन को मजबूत बनाने की बात कही। बार एसोसिएशन कार्यालय में हुई बैठक में किसानों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद किया जायेगा। भारतीय किसान यूनियन ने नगर की बार एसोसिएशन, क्षत्रिय महासभा, सैनी महासभा, पंजाबी महासभा, समदर्शी संस्था, लकड़ी व्यापार कल्याण समिति, आढ़ती यूनियन, समेत व्यापारिक, सामाजिक संगठनों से भारत बंद में सहयोग करने की अपील की। किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता ने बताया कि सभी व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को प्रस्तावित बंद का समर्थन करेंगे। इस मौके पर प्रेम सहोता, मुख्तार सिंह घुम्मन, दिनेश शर्मा, सुंदरपाल सिंह, दिगविजय सिंह, बलजिंदर सिंह, दर्शन सिंह, मोहम्मद यामीन, शाहनवाज, मनजीत सिंह, जगजीत सिंह, गुरदीप सिंह आदि रहे।



