ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

30 जनवरी को समदर्शी संस्था करायेगी गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाहः डॉ. सुदेश

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
समदर्शी संस्था की मासिक बैठक संस्था के महामंत्री डॉ. सुदेश कुमार के क्लीनिक पर सम्पपन हुई। डॉ. सुदेश कुमार ने बताया कि समदर्शी संस्था की मासिक बैठक में तय किया गया है कि समदर्शी संस्था गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को 11 सभी धर्मो की गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाह सम्पन करायेगी। उन्होने बताया कि किसी को भी विवाह सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो वह उनके क्लीनिक पर या संस्था के पदधिकारियो से सर्म्पक कर सकता है। बैठक में मौ. यामीन, आर पी सिंह, हरकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गुरदेव सिंह वृजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!