जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने पर मंथन किया बैठक का डॉ युनुस चौधरी ने सर्मथन किया। वही तय किया गया कि जसपुर ब्लॉक से हजारो की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। नगर की मंडी समिति परिसर में आयोजित बैठक में किसानों ने काले काननूं का विरोध कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने निर्णय लिया कि 5 सितंबर सुबह 6 बजे ब्लॉक क्षेत्र के किसान गुरुद्वारा सिंह साहिब में इक्टठा होकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे। वही बैठक का डॉ युनुस चौधरी ने सर्मथन किया और कहा कि वह भी किसानो के साथ महापंचायत में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रेम सहोता, धर्म सिंह, शीतल सिंह, दर्शन सिंह, इंद्रपाल सिंह, दीदार सिंह, सुरजीत ढिल्लो, सुखवीर भुल्लर, शाहरूख चौधरी आदि उपस्थित रहे।


