ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

रमजान में घरों में होगी नमाज तो लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लॉकडाउन का होगा सख्ती से पालन


देहरादून
रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाले हैं। लेकिन इस बार इस पाक महीने पर भी लॉक डाउन का असर रहेगा। पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की एडवायजरी जारी कर दी है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि सभी जिलों में समुदायों की बैठकें की जा रही हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से ना निकलें। घरों में ही नमाज पढ़े।उन्होंने बताया कि इस बार माइक और ललाउड स्पीकर का प्रयोग ना करने देने के निर्देश दिया गए हैं। ताकि सामुहिक नमाज ना हो। उन्होनें हर हाल में लॉक डाउन का पालन कराने के भी निर्देश दिए। इफ्तारी में भी एक दूसरे के घर जाने या सार्वजनिक स्थल पर जाने से परहेज की भी अपील की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!