ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

नगर पालिका चेयरमेन ने सभासद मीडियाकर्मी एवं पालिकाकर्मियों को किया सम्मानति

जसपुर। कोरोना के कारण हुए लॉकडाऊन में पालिका अध्यक्ष ने सभासद एवं पालिका कर्मियों की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क देकर सम्मानित किया। इस दौरान ईओ ने पालिकाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।
पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम,ईओ नजर अली, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद, हाजी राशिद ने नगर के पत्रकार, सभासद एवं पालिका में काम करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना लड़ाई में सभी को मिलकर लड़ना है। लिहाजा इससे लड़ने को सुरक्षित रहना भी जरूरी है। ईओ नजर अली ने कहा कि पालिका एवं मीडिया कर्मी कोरोना योद्वाओं में गिने जा रहे है। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुए पालिका द्वारा कराये जा रहे सेनेटाइजेशन के बारे में भी बताया। यहॉ मो. आरिफ, सभासद रोबी पधान, अमजद अली, शहजाद अली, फईम अहमद, जाकिर हुसैन, सुधीर विश्नोई, गजराज सिंह, राजरानी, कमल कुमार, सुभाष शर्मा, मो. यामीन, राशिद, महेंद्र राही, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!