जसपुर- फन टीवी न्यूज़
लॉकडाऊन के चलते घरों में कैद स्कूली बच्चें रमजान में पूरी शिददत के साथ रोजे रख रहे है। कई बच्चों ने पहला तो कई बच्चें काफी रोजे रख चुके है। लॉक डाऊन के कारण सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल बंद है। ऐसे में मॉ बाप अपने छोटे बच्चों को रोजा रखना सिखा रहे है। तो कुछ बच्चे अपने बड़ो को देखकर रोजा रखने की जिद ठान कर रोजा रख रहे है। वही परिजन भी अपने बच्चो को रोजा रखवाकर उनकी देखभाल कर रहे है।

शनिवार को सुभी सिददीकी, रय्यान, सुभान सम्राट,मायदा इरम, मो.अरहान, मो. रियान आदि छोटे बच्चों ने रोजा रखा। तथा खुदा की इबादत की। वही बच्चो के परिजनो ने देश और दुनिया में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर दुआऐ करायी तथा इन बच्चो के मॉ बाप ने बच्चों का पहला रोजा पूरा होने पर आसपास के घरों में इफ्तार का सामान वितरित भी कराया।