ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

यूपी एवं उत्तराखंड के पुलिस अफसरों ने वार्डर पर की बैठक

अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को अपने अपने सेल्टर होम में रखने का निर्णय लिया।

जसपुर। फन टीवी न्यूज़

यूपी, उत्तराखंड के बार्डर के थानों के पुलिस अफसरों की बैठक में अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जनपद में प्रवेश करने वाले मजदूरों को वहीं जिला रखेगा, जिसके यहॉ मजदूर पहुंचेंगे। मजदूरों से बचने को कोई भी जिला अथवा थाना क्षेत्र उन्हे आगे नहीं भेजेगा। साथ ही आपसी समन्वय बनाकर इस समस्या से निपटा जायेगा।
नादेही शुगर मिल गेस्ट हाऊस में हुई यूपी उत्तराखंड के पुलिस अफसरों की बैठक में रविवार को जसपुर आये नेपाली नागरिकों को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि नेपाली नागरिक बिजनौर में रूके थे तो उन्हे वहीं, सेल्टर होम अथवा क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाना चाहिए था। एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि जिले के सभी सेल्टर होम एवं क्वारंटाइन सेंटर भर गए है।

नेपाली नागरिकों के आने से उन्हे ठहराने में खासी दिक्कत हुई है। तय किया गया कि अन्य जनपदों में पैदल जाने वाले मजदूर बिजनौर से होकर गुजरते है तो उन्हे वहीं सेल्टर होम में रोका जायेगा। उन्हे किसी भी हाल में आगे नहीं भेजा जायेगा। एएसपी भट्ट ने बताया कि अपराधिक एवं अन्य मामलों को लेकर प्रत्येक तीन माह में यूपी के अफसरों के साथ बैठक की जायेगी। साथ ही अपराधियों का ब्यौरा एक दूसरे से साझा किया जायेगा। बैठक में बिजनौर एएसपी ग्रामीण संजय सिंह, सीओ महेश कुमार, रेहड़ थानाध्यक्ष संजय यादव, एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल जसपुर उमेद सिंह दानू, विनय मित्तल, जीडी भटट, दिनेश बल्लभ आदि मौजूद रहे।

बिजनौर ने 31 नेपाली नागरिकों को लिया
जसपुर। एएसपी ने बताया कि सोमवार को 31 और नेपाली नागरिक जसपुर आ गए थे। वार्ता के बाद बिजनौर ने 31 नेपाली नागरिकों को वापस लेकर उन्हे सेल्टर होम अथवा क्वारंटाइन कराने का भरोसा दिलाया है। बताया कि वार्ता के बाद पैदल आने वाले मजदूरों को रूकाने की समस्या का निस्तारण हो सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!