ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में हाइवे पर कूड़ा डालने पर नाराज ग्रामीणो ने ईओ को सौंपा पत्र

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
हाइवे पर नगर पालिका कर्मियों द्वारा कूड़ा डालने पर ग्रामीण नाराज हो गए। उन्होंने ईओ को पत्र देकर कूड़ा उठाने एवं भविष्य में कूड़ा न डालने की मांग की।
अफजलगढ़ हाइवे पर मारिया स्कूल के पास पालिका कर्मियों द्वारा कूड़ा डालने से नाराज ग्रामीणों ने पालिका वाहन रोक दिए। तथा हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि कूड़ा डालने से गंदगी हो रही है। एक तरफ पालिका कोरोना को लेकर सेनेटाइजेशन करा रही है। दूसरी तरफ कूड़े को किसी सुनिश्चित स्थान पर डालने के बजाय हाइवे पर डलवा रही है।

उन्होंने कूड़ा डालने का विरोध करते हुए पालिका ईओ नजर अली को पत्र सौंपा। ईओ को दिए पत्र में कहा कि कूड़ा डालने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने डाला गया कूड़ा उठाने एवं भविष्य में कूड़ा न डालने की मांग की। प्रभारी सफाई निरीक्षक महेंद्र राही ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को कूड़ा न डालने एवं डाले गए कूड़े के ऊपर मिट्टी डलवाने का भरोसा दिलाया। पत्र सौंपने वालों में रमेश चैधरी, करण सिंह, राजेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, गोविंद सिंह, रोहित सहोता, प्रदीप सहोता, सीतो गोपर आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!