-सोमवार को नहीं हुई ग्रामीणों की स्क्रीनिंग, खाद्य आपूर्ति भी नहीं मिली, इंतजार करते रहे ग्रामीण
-कोरोना पॉजीटिव मिलने से डीएम ने रविवार को किया था कंटेंनमेंट जोन घोषित,सोमवार को काई टीम नहीं पहुंची,पुलिस ने गांव में कराई मनाद
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
डीएम के द्वारा बार्डर के गांव रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद पहले दिन न तो स्वास्थ विभाग की टीम स्क्रीनिंग के लिए गांव पहुंची और न ही ग्रामीणों को खाद्व आपूर्ति की गई। अलबत्ता पुलिस द्वारा घर से बाहर न निकलने की गांव मनादी जरूर कराई गई। पुलिस ने गांव में वालिंटर भी तैनात कर गांव की सीमाओं को सील करा दिया है। सोमवार को बाजार लगाने एवं दुकान खोलने पहुंचे लोगों को वालियंटरों से समझाकर वापस कर दिया।
पिछले दिनों गांव में मुंबई से आये एक युवक में कोरोना पॉजिटिव होने पर रविवार को डीएम ने 31 मई तक रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। साथ ही गांव को सील कर ग्रामीणों स्क्रीनिंग करने एवं खाद्वय पदार्थो की होम डिलीवरी करने के आदेश जारी किए है। सोमवार को चिकित्सा विभाग ग्रामीणों की स्क्रीनिंग को टीम नहीं भेजी। और न ही खाद्व पदार्थो की आपूर्ति के वाहन आये। पूरे दिन ग्रामीण इनका इंतजार करते रहे। वहीं, पुलिस ने गांव जाकर लोगोें को 31 मई तक घरों से बाहर न निकलने की मनादी कराई। तथा सीमाओं पर लगे चार बैरियरों के वालियंटरों को गांव में किसी को न आने के निर्देश दिए। एसएसआई ललित जोशी ने रायपुर बाजार में भी चार वालियंटरों को तैनात किया। तथा ग्रामीणों पर नजर रखने को कहा। वालयिंटर वसीम शाह, राजू, बिलाल शाह, हाशिम, दिलशाद ने बताया कि पूरे गांव में लोगों को घरों में रहने को हिदायत दी गई है। वह गांव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे है। एसएसआई ललित जोशी ने बताया कि गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है। रेपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डा. राजीव गौतम ने बताया कि मंगलवार से गांव में स्क्रीनिंग की जायेगी। पूर्ति निरीक्षक वीपी त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार से खाद्व आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगा।

बाजार लगाने और दुकान खोलने आये लोगों को लौटाया
जसपुर। वालयिंटर वसीम शाह, राजू, बिलाल शाह आदि ने बताया कि सोमवार सुबह कुछ यूपी के गांव के और कुछ गांव के दुकानदार दुकान खोलने एवं बाजार लगाने आये थे। उन्हे 31 मई तक लॉकडाऊन की बात बता कर घरों में रहने को कहा तो वह वापस घर चले गए। कुछ दूधिये और सब्जी वाले भी बैरंग हो गए। बताया कि लोगों ने गली मोहल्लें की दुकानें भी बंद कर रखी है। उन्होंने इसकोे लेकर किसी से कोई हाथापाई और नौकझोंक होने से इंकार किया है।

नो हजार आबादी और सात गांवों से मिला है रायपुर
रायपुर गांव ब्लाक का सबसे पुराना और दूसरे नंबर का बड़ा गांव है। ग्रामीण दिलशाद शाह, शेरअली के मुताबिक यह गांव यूपी के मो.राजौरी, अल्लेहपुर, पेगंबरपुर समेत उत्तराखंड के चक आसपुर,जगतपुर, नादेही, अंगदपुर गांवों की सीमा से मिला है। इसकी आबादी करीब नो हजार है। यह नादेही चैकी के अन्र्तगत आता है। इस गांव में पिछले माह डाक्टरों की टीम ने घर घर जाकर स्क्रीनिंग भी की थी।
इन्सेट-गांव में क्वारंटीन लोगों के घूमने पर चिंता जताई।
जसपुर। कांग्रेसी नेता शेरअली एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पॉजीटिव युवक के साथ तीन अन्य युवक भी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती थे। उनकी जानकारी नहीं हो रही है। इसके अलावा पॉजीटिव युवक को देखने को गांव के कई लड़के गए थे। क्वारंटाइन सेंटर के पास खड़े नल से युवकों ने कई बार पानी पिया। इस मोहल्ले के लोग दहशत में है। बताया कि एक ग्रामीण अपने बेटे को साइकिल से बैठाकर गांव लाया। बेटे को क्वारंटाइन कर दिया गया। पिता बाजार में खुलेआम घूम रहा है। इसी तरह बंगलौर से आया एक युवक को एक दिन क्वारंटाइन किया गया। दूसरे दिन वह बाजार में घूमा,तीसरे दिन उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया। ग्रामीणों ने उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस एवं चिकित्सा टीम लगाने की मांग की

गांव पहुंचे एसडीएम और सीओ
जसपुर। गांव रायपुर पहुंचे एसडीएम सुंदर सिंह, सीओ मनोज ठाकुर ने ग्रामीणों से वार्ता कर लॉकडाऊन को सफल बनाने एवं डाक्टरों की टीम को पूरा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंगलवार से सामान की होम डिलीवरी की जायेगाी।इस दौरान किसी भी दुकान को खुलने नहीं दिया जायेगा।उन्होंने लोगों से लगातार मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा।
इन्सेट- कोरोना पॉजीटिव के परिजनों के आज सैंपल लेगी टीम
जसपुर। दो कोरोना पॉजीटिव युवकों के परिजनों के मंगलवार यानि आज टीम सैंपल लेगी। उन्हे अभी होम क्वारंटाइन कर बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों पॉजीटिव को उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया है। वहीं, दो पॉजीटिव मिलने पर दिन भर इनको ही लेकर चर्चा रही। बाजार एवं मोहल्लों में भीड़ कम दिखी।