ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

25 मई को मुख्यमंत्री ऊधम सिंह नगर में करेंगे कोविड-19 से बचाव एवं राहत कार्य का निरीक्षण

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 25 मई सोमवार को ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान दोपहर 12:25 पर किच्छा मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में हैलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे,सीएम रावत राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड-19 से संबंधित राहत केंद्र,क्वारन्टीन सेंटर और प्रवासी यात्रियों के आगमन संबंधी केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी एवं निरीक्षण करेंगे। 13:10-13:30 बजे तक सीएम का समय आरक्षित रहेगा,जिसके बाद वे कार द्वारा प्रस्थान कर जिला चिकित्सालय भवन, निर्माणाधीन राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज 300 बेड के चिकित्सालय का निरीक्षण और चिकित्सालय में कोविड-19 के उपचार की तैयारियों की जानकारी हासिल करने के साथ ही समीक्षा भी करेंगे,दोपहर 2 बजे एपीजे अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं राहत कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,शाम 4 बजे सीएम पुलिस लाइन से हैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे

Leave a Comment

error: Content is protected !!