जसपुर। फन टीवी न्यूज़
हिन्दू जागरण मंच ने कोतवाल से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। साथ ही अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। कोतवाल एनबी भट्ट से मुलाकात करने हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे।। उन्होंने कोतवाल को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। साथ ही नगर की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह अपराधों पर रोकथाम के लिए मिलकर काम करेंगे। मौके पर आशीष चैबे, नीलकमल शर्मा, मुकेश चैहान, शोहित जोशी,अनुज वत्सल आदि मौजूद रहे।
