जसपुर- फन टीवी न्यूज़
चीन की आर्मी के द्वारा भारतीय सैनिको को मारने के खिलाफ गुस्साए भाजपाइयों में चीन के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया बाजार चोक में एकत्र भाजपाइयों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।भाजपाइयों ने चाईनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करते हुए लाईटे, झालर एवं खिलोने को आग के हवाले किया वही भाजपाइयों ने भारत सरकार से चीन के विरूध सख्त कार्यवाही करने की मांग की। मौके पर अजय अग्रवाल, वलराम तोमर, गुरपेज सिंह, संजय बंसल, राजीव कुमार श्वेतांग अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, नरेश सागर आदि मौजूद रहे।

वही क्षत्रिय महासभा द्वारा पृथ्वीराज चैहान चैक पर चीन की सीमा पर शहीद हुए वीर सैनिको को श्रद्धांजलि दी गई एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की गई। मौके पर राजकुमार सिंह, आदित्य गहलौत सर्वेश, भीष्म सिंह, रमेश सिंह, शैलेंद्र गहलौत, संजय राजपूत, दिग्विजय सिंह, अरविंद चैहान, अनिल गहलौत, उमेश सिंह, राहुल गहलौत, गजेंद्र चैहान, हिरदेश चैहान, आदि उपस्थित थे
