ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
एक पखवाड़े पूर्व चोरी हुई कार पुलिस ने बरामद कर अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनका एक साथी फरार है। मंगलवार को एसएसआई ललित जोशी ने बताया कि मोहल्ला नत्था सिंह निवासी संजय कुमार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसने 11 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मुरादाबाद निवासी रामजीलाल से 2 ,44 लाख रुपए में कार खरीदी थी। जिसे 10 जून की रात्रि को उसने जीआईसी परिसर में खड़ा कर दिया था। रामजीलाल ने उसकी कार चोरी कर ली। घटना के खुलासे के लिए सीओ मनोज ठाकुर ने कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट तथा एसएसआई ललित जोशी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया था। एसओजी टीम को भी लगाया गया था। 22 जून को मुखबिर ने खबर दी की दो युवक कार के नंबर प्लेट बदलकर कार को बेच रहे हैं ।उन्हें उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी कर दोनों युवकों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मनोतम मनु त्यागी निवासी ग्राम तेहरी गुर्जर थाना रेहर जिला अमरोहा तथा अंकुर त्यागी निवासी काशीराम नगर थाना मझोली जिला मुरादाबाद बताया। दोनों आपस आपस में साले बहनोई हैं ।उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कार के फर्जी कागजात तैयार कर ओ एल एक्स के माध्यम से कार बेच कर ठगी करते हैं उसने ही रामजीलाल बनकर कार बेची थी 10 जून की रात्रि को उन्होंने जीपीएस की मदद से कार की लोकेशन का पता लगाकर दूसरी चाबी लगाकर कार की चोरी कर ली। इस काम में उनका दोस्त ताहिर निवासी ग्राम जनेता थाना बनियाठेर जिला संभल भी शामिल था। एसएसआई ने बताया कि अभियुक्तों के पास से जीपीएस ट्रैकर कारों की फर्जी नंबर प्लेटें असली कार की नंबर प्लेट कागजात आदि बरामद किए है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!