ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में एसपीओ की मृत्यु पुलिस ने सलामी के साथ दी अंतिम विदाई


पुलिस कप्तान द्वारा सहायता धनराशि भी मृतक एसपीओ के परिवार को दी गई

जसपुर। फन टीवी न्यूज
जसपुर के नादही क्षेत्र में कार्यरत ग्राम राजपुर के स्पेशल पुलिस ऑफिसर एसपीओ अंकित शर्मा की रात्रि में सोते हुए मृत्यू हो गयी उसकी पीएम रिर्पोट में ब्रेन हेमरेज के कारण मृत्यु हो जाने की पुष्टि हुई वही उसके शव का एएसपी के नेतृत्व में क्षेत्र के पुलिस कर्मियो की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और पुलिस द्वारा सहायता धनराशि भी मृतक एसपीओ के परिवार को दी गई है यहाॅ बतादे कि रात्रि में मृतक एसपीओ ने गांव के किसी व्यक्ति से झगड़ा व जान से मारने की धमकी का वीडियो अपलोड कर फेसबुक पर वायरल किया था। वही पुलिस इस वीडियो की जांच आगे की कार्रवाई करने की वात कह रही है एएसपी ने कहा कि एसपीओ मृतक के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर एएसपी राजेश भटट, सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल एनवी भटट, एसएसआई ललित जोशी, नादेही प्रभारी विनय मित्तल एवं पुलिस कर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!