ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जानवरों के अवशेष डालने पर मुकदमा दर्ज

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
एक युवक ने घर के पास जानवरों के अवशेष डालने पर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी मुकेश यादव ने दी तहरीर में कहा कि सोमवार शाम को अज्ञात लोगों ने उसके घर के पास तीन कट्टों में जानवरों के अवशेष भरकर फेंक दिए। मुकेश ने पालिका प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बाजार पुलिस चैकी इंचार्ज गोविंद सिंह अधिकारी को तहरीर दी है। चैकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचक मनोज जोशी ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति जानवरों के अवशेष के कट्टे फेंकता हुआ दिखाई नहीं दिया है। जांच में पता चला है कि नगर पालिकाकर्मियों ने कूड़े के ट्रैक्टर में जानवरों के अवशेष के कट्टे रखे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली आगे बढ़ने पर झटके से कट्टे युवक के घर के पास गिर गए। जानकारी मिलने पर उन्होंने इन कट्टों को छोटे रिक्शा में लादकर अन्यत्र ले जाकर दबा दिया है। बताया कि प्रथमदृष्टया जानबूझ कर कृत्य करना साबित नहीं हो रहा है। मामले में अभी जांच जारी है। ईओ नजर अली ने बताया कि नगर में ट्रचिंग ग्राउंड नहीं है। लगातार चार दिन से सफाई की जा रही है। पूरी एहतियात बरती गई है। फिर भी किसी कर्मी ने लापरवाही बरती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!