ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाबजूद कोई कार्यवाही नही

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
एक ग्रामीण के सी एम  पोर्टल पर शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे जनता में रोष व्याप्त है। क्षेत्र केक ग्रामीण ने जसपुर पतरामपुर मार्ग के किनारे लगे कूड़े के ढेर हटवाए जाने की मांग की थी। ग्राम पतरामपुर निवासी अशोक सिद्धू ने 28 जुलाई को सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कहा था कि जसपुर पतरामपुर रोड पर ग्राम निजामगढ़, बढ़ियोवाला, मेघावाला के पास ग्रामीणों ने सड़क के किनारे कूड़े के ढेर लगा रखे हैं। कई स्थानों पर यह ढेर सड़क के बीच में लगे हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, वर्षा होने के कारण गंदगी सड़क पर आ रही है दुर्गंध निकल रही है, जिससे संक्रामक बीमारी फेलने की की आशंका बनी है। जबकि जिला अधिकारी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दे चुके हैं। किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा 15 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सड़क पर तथा सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढेर हटवाए जाने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!