-श्रद्वापूर्वक मनाई गई जन्माष्टमी, श्रद्वालुओं ने वृत रख की पूजा अर्चना, इस बार मंदिरो में नही लगी झांकी, न ही लगेगा नौमी का मेला
जसपुर। फन टीवी न्यज़
नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परंपरागत तरीके से मनाई गई। श्रद्वालुओं ने श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर वृत रखे। देर रात को वृत का परायण हुआ। वहीं, बाजार में लोगों ने लड्डू गोपाल के जन्म से लेकर पूजा तक के सामान खरीदे। कोरोना को लेकर मंदिरो में झांकी नहीं लगाई गई। गुरूवार को नौमी का मेला भी नहीं लगेगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर के मंदिरों को सजाया गया था। श्रद्वालुओं ने मंदिर और घरों पर ही श्री कृष्ण की पूजा कर वृत रखे। तथा मन्नतें मांगी। विभिन्न स्थानों पर लगने वाली झांकिया इस बार नहीं लगाई गई। वहीं, लोगों ने कान्हा को सजाने एवं संवारने के सभी सामान खरीदें। व्यापारी विमल अग्रवाल ने बताया कि कान्हा के सोने एवं सभी ठाठ की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं। लाइट वाला झूला, लंगोट, अंग वस्त्र से लेकर कूलर, गद्देदार बेड, पलंग, मच्छरदानी, सिंहासन भी लोग खरीद रहे है। बताया कि लड्डू गोपाल के लिए बाजार में कपड़ों के साथ-साथ उन्हें सजाने के लिए पायल, बाल, मोर पंख,माला, बिन्दी,बांसुरी और झूले भी रखे है।बताया कि कान्हा को सिंहासन पर बिठाने के लिए पगड़ियों की बिक्री हुई है। राजस्थानी, मारवाड़ी, गुजराती पगड़ी में लाइट वाली पगड़ी समेत मोर मुकुट के साथ लाइट वाली पगड़ी बाल गोपाल के आई है। विमल ने बताया कि इस बार लाइट वाली पगड़ी की सबसे अधिक बिक्री रही। वहीं, विधायक आदेश चैहान, पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद, अजय अग्रवाल, नवदीप विश्नोई, अंकुर विश्नोई, हरिओम सिंह, नईम प्रधान, आदित्य गहलौत ने बधाई दी है।

