ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने जसपुर के कन्या महाविद्यालय का किया निरीक्षण

प्रवेश प्रारम्भ, सितम्बर तक कर सकेंगी छात्राऐं ऑन लाईन प्रवेश के लिए आवेदन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जसपुर कन्या महाविधालय का निरीक्षण कर प्रवक्ताओं की जल्द नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया रावत ने कहा कि दो अक्तूबर गांधी जयंती पर पूरे प्रदेश के महाविधालय वाई फाई से लैस हो जायेंगे। ग्राम शिवराजपुर पटटी स्थित अल्पसंख्यक कन्या महाविधालय के निरीक्षण को पहुंचे धन सिंह रावत का प्राचार्य डा. रीता शर्मा ने गणेश प्रतिमा देकर स्वागत किया। भवन को देखकर रावत ने प्रशंसा। तथा जल्द ही अन्य प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने की बात कही। रावत ने कहा कि महाविधालय खुलने से गरीब बालिकाओं को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने क्षेत्र की गरीब बालिकाओ से प्रवेश लेकर लाभ उठाने की अपील की। विधायक आदेश चोहान ने धन सिंह रावत को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्राचार्य डा. रीता शर्मा ने कालेज के लिए फर्नीचर आदि सामान उपलब्ध कराने की मांग रखी। रावत ने जल्द ही सामान उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। कालेज में छह सब्जेक्ट के लिए प्रवेश हो रहे है। प्रवेश कम होने पर धन सिंह रावत ने केवल जसपुर के लिए ऑन लाइन आवेदन करने का समय एक माह और बढ़ा दिया है। यानि सितंबर तक छात्रायें आवेदन कर सकेंगी। प्राचार्य डा. रीता ने बताया कि ऑन लाइन प्रवेश के बाद ऑफ लाइन आवेदन के लिए भी कुलपति को पत्र लिखा गया है। उसके बाद ऑफ लाइन आवेदन काॅलेज में लिए जायेंगे। मौके पर विधायक आदेश चैहान, प्राचार्य डा. रीता शर्मा ,नरेंद्र मानस, मुकेश सिंह, मनोज पाल, बलराम तोमर, प्रीतम सिंह, गुरपेज सिंह, विनीत कुमार, गजेंद्र सिंह, हिमांशू, ववली आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!