ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में 72 वर्षीय वृद्व की कोरोना से मृत्यु

-जसपुर में अब तक कोरोना से दूसरी मौत पिछले साल से बीमार चल रहा था बुजुर्ग, हालत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया, रैपिड टैस्ट में निकले पॉजिटिव,

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
एक साल से बीमार चल रहे एक वृद्घ की कोरोना पॉजिटिव आने पर मौत हो गई। वह 72 वर्ष के थे। निकाय कर्मियों ने उनका दाह संस्कार कर दिया है। वहीं,स्वास्थ विभाग की टीम वृद्व के परिजनों का सैंपल लेगी। कोरोना से जसपुर में यह दूसरी मौत है। बता दें कि पिछले माह कोरोना के चलते एक सत्तर वर्षीय व्यपारी की मौत हो गई थी। अब ग्राम जगतपुरपट्टी में एक वृद्घ को कोरोना से मरा है। गुरूवार को वृद्व के परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये थे। डाक्टरों ने वृद्व का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले। डाक्टरों ने वृद्व को उपचार के लिए कोविड सेंटर रेफर कर दिया। शुक्रवार को परिजन उन्हें उपचार हेतु कोविड- सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनकी गांव में ही मौत हो गई। परिजनों ने सरकारी अस्पताल के डाक्टरों को उनकी मौत की सूचना दी। चिकित्सा अधीक्षक डा. एच के शर्मा ने बताया कि वृद्घ का निकाय कर्मियों ने गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया है।

एक्सरे टैक्निशियन आया पॉजिटिव, बंद की ओपीडी
जसपुर। स्वास्थ्य केंद्र के एक्सरे टैक्निशियन के पॉजिटिव आने पर अस्पताल में डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी। शनिवार को सैनेटाइजेशन के बाद ही ओपीडी शुरू की जायेगी।
शुक्रवार को करीब 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र के एक्सरे टैक्निशियन में कोविड लक्षण मिलने पर उनकी रैपिड जांच की गई। जांच में वह पॉजिटिव पाये गए। चिकित्सा अधीक्षक डा. हितेश शर्मा ने अस्पताल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने को तत्काल ओपीडी बंद करा दी। डाक्टर तक तक 70 के करीब मरीजों को देख चुके थे। डा. हितेश ने बताया कि शनिवार को अस्पताल को सेनेटाइज किया जायेगा। दस बजे से ओपीडी शुरू होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!