-डीएम के निर्देश पर बीआरसी में पहले दो दिन में हुई 176 शिक्षक शिक्षिकाओं की कोविड जांच, दो दिन और लिए जायेंगे सैंपल।
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
स्कूल खुलने के दौरान किसी बच्चे में कोविड के लक्षण न आये, इसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीआरसी में करीब 176 शिक्षक और शिक्षिकाओं की कोविड जांच की गई। दो दिन और अन्य शिक्षकों के कोविड सैंपल लिए जायेंगे। सभी शिक्षकों की जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आयेगी। बता दें कि 15 अक्तूबर से सरकार की स्कूल खोलने की मंशा है। बच्चों में किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण न हो, इसको देखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है। डीएम ने इस बाबत निर्देश दिए है। जसपुर के बीआरसी पहुंची चिकित्सा टीम ने क्रमवार ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों में तैनात शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की कोरोना जांच की। बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालयों के खुलने से पहले ब्लाक क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों की कोविड जांच कराने के डीएम ने निर्देश दिए है। बुधवार को ब्लाक क्षेत्र केअर्ध शासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की जांच होगी। इसके बाद राजकीय, गैर राजकीय, प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों की कोविड जांच कराई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा. एचके शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आ जायेगी।
