जसपुर। फन टीवी न्यूज़
राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कायर्क्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल एवं पशु चिकित्सा अधिकारी विक्रांत गिल ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त गोवंशीय एवं अन्य वंशीय पशुओं में खुरपका, मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान और टैगिंग की शुरूआत सोमवार को शहरी क्षेत्र में की गई गयी। इस अभियान के इस अभियान के अंतर्गत पशुओं को हर 6 माह में ये टीकाकरण किया जाएगा जिससे पशुओं का इन रोगों से बचाव हो सके। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रांत गिल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 1500 पशुओं का टीकाकरण और टैगिंग किया जाएगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 18000 पशुओं का टीकाकरण और टैंगिग की जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा लांच किए गए ई-गोपाल एप्प के तहत सभी पशुओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। जिसकी पंजीकरण संख्या द्वारा पशु के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर सुधीर विश्नोई , चैधरी ब्रजवीर सिंह, नवीन अग्रवाल अंकुर सक्सेना ,सरवन सिद्धू, सरदारा सिंह आदि उपस्थित थे

