जसपुर। फन टीवी न्यूज
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब से सांसद भगवंत मान 29 दिसम्बर मंगलवार को जसपुर विधानसभा के अंतर्गत भूतपुरी रोड स्थित रायपुर बॉर्डर पर 10 बजे पहुँच रहे हैं जहां पर वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल व काशीपुर के वरिष्ठ नेता दीपक वाली अपने अपने कार्यकर्ताओ सहित उनका फूल-मालाओं से स्वागत व अभिनंदन करेंगे। वही आप के वरिष्ट नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि भगवंत मान का काफिला नगर के गांधी पार्क की ओर प्रस्थान करेगा तथा वहाँ पर भगवंत मान का किसानो के सर्मथन को लेकर एक संभोदन कार्यक्रम होगा तत्पश्चात एक रोड शो नगर केें ठाकुर मंदिर, अब्दुल वारी चैक, कोतवाली रोड होते हुए सुभाष चैक पहुँचेगा इसके बाद सांसद भगवंत मान का काफिला कुंडा होते हुए काशीपुर की ओर प्रस्थान करेगा।


