जसपुर। समीर परवेज फन टीवी न्यूज़
रोटरी क्लब व के.वी.एस. फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग पुनर्वास कार्यक्रम के तहत ग्राम अंगदपुर में दिव्यांग युवक किशोरी सिंह को इलेक्ट्रिकल ट्राई साईकल दी गयी और 100 जरूरतमंद विधवाओं व बजुर्गों को कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि कुछ समय पूर्व ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा दिव्यांग किशोरी सिंह को इलेक्ट्रिकल ट्राई साईकल देने की मांग की थी। जिसे उनके अनुरोध पर रोटरी क्लब और के.वी.एस. फाउंडेशन द्वारा आज पूर्ण कर दिया गया है।डॉ सिंघल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जिसमे उनका व रोटरी क्लब का पूर्ण समर्पण रहता है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के.वी.एस.फाउंडेशन के सचिव देवेंद्र जिंदल ने कहा कि रोटरी क्लब व के. वी. एस. फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ही गरीबों और जरूरतमन्दो की मदद करना है,उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा युवाओं के लिये कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है।इस अवसर पर ,शरत गोयल,राहुल पैगिया,दिवाकर स्याल,नवदीप विश्नोई,जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, ग्राम प्रधान समरपाल सिंह, अमित नारंग, मनजीत सिंह,,सुभाष जी सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।



