अब तक आठ शादी करा चुकी है महासभा
जसपुर। समीर परवेज फन टीवी न्यूज़
लोहड़ी पर्व यानि 13 जनवरी को पंजाबी महासभा तीन गरीब बेटियों के हाथ पीले करायेगी। गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह में बाराती के साथ घराती भी नशे में नहीं आयेंगे। महासभा अब तक आठ बेटियों की शादी करा चुकी है। शादियॉ सिंह सभा गुरूद्वारे में होंगी।
पंजाबी महासभा ने बैठक कर तीन गरीब बेटियों की शादी कराने का निर्णय लिया है। महासभा के हरिओम सिंह ने बताया कि 13 जनवरी यानि लोहड़ी पर्व पर बेटियों के हाथ पीले कराये जायेंगे। इसके बाद पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान कोविड के नियमों का पालन करने को कहा गया है। बताया कि शादियों में अक्सर वर एवं वधू पक्ष के लोग नशे का सेवन कर लेते है। इसके चलते वैवाहिक कार्यक्रम में खलल डलने का अंदेशा बना रहता है। शादियों को शांतिपूर्वक तरीके से कराने को बाराती एवं घराती द्वारा नशा कर शादी में आने पर पाबंदी लगाई हुई है।
बताया कि दूल्हे जसपुर काशीपुर से बारात लेकर पहुंचेंगे। उन्होने बताया कि पंजाबी महासभा अब तक अपने समाज की आठ गरीब बेटियों की शादी करा चुकी है। यहॉ महेंद्र अरोरा, त्रिलोक अरोरा, प्रेम सहोता, देवेंद्रजीत सिंह, जितेंद्र खुराना, सतीश अरोरा, हरिओम सिंह, इन्द्रपाल, दीपक अरोरा, विनोद कुमार, दर्पण, नरेश, सतवंत, कमल, गौरव अरोरा, विजय खुराना, सुंदर लाल आदि मौजूद रहे।




