ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर मे कुश्ती के प्रसिद्व गुरू राम भरोसे का निधन

92 साल की उम्र में लम्बी बिमारी के चलतें ली आखिरी सांस, शार्गिद पहलवानो की आंखे हुई नम

जसपुर। फन टीवी न्यूज़

मौहल्ला जोशीयान निवासी और कुश्ती केे सुप्रसिद्व कोच राम भरोसे पिछले लंबे समय से हदय रोग से पीड़ीत थे। उनका देहरादून स्थित जौलीग्रांट हाॅस्पिटल में उपचार चल रहा था। कल सांय उपचार के दौरान इस संसार को अलविदा कह दिया। अचानक हुई उनकी मौत से परिजनों, पहलवान खिलाड़ियों और खेल प्रेिमयों में शोक की लहर दौड़ गयी। खेल जगत और राजनीति से जुड़ी हस्तियां समेत क्षेत्र के गणमान्य लोंगो ने उनके निवास पहुंच कर उन्हे श्रद्वांजलि दी। राम भरोसे द्वारा पिछले 60 सालों से पहलवान खिलाड़ियों को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाता था। उनकी शार्गिदी में सैकड़ों पहलवानों ने राष्टीय और अंतराष्टीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जसपुर क्षेत्र समेत देश का नाम रोशन किया। राम भरोसे के शिष्य रह चुके जसपुर के नामी पहलवान सुखबीर सहोता ने बताया कि उस्ताद राम भरोसे बेहतर कोच के साथ ही एक जिन्दादिल इंसान थे। उनकी अचानक हुई मौत से पहलवान खिलाड़ियों समेत क्षेत्रवासियों को गहरा सदमा लगा है। उन्होने बताया कि  आज मौहल्ला जोशियान स्थित शमशान घाट में पहलवान सुखवीर सहोता उनके पुत्र रवि डा. रवि सहोता, डाॅ. गुरपाल सहोता एवं अन्य गणमान्य लोगो की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। कोच राम भरोस को उनके बड़े पुत्र सतपाल एडवोकेट ने उन्हे मुखाग्नि दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!