जसपुर। फनटीवी न्यूज
लायंस क्लब ग्रेटर के पदाधिकारियों ने डाक्टर्स डे पर सरकारी अस्पताल में केक काटकर डाक्टरों को सम्मानित किया।
क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने स्वास्थ्स केंद्र पहुंचकर डाक्टरों को बधाई दी। तथा एक सादा समारोह आयोजित कर डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल और एमएस डा. एचके शर्मा ने संयुक्त रूप से केक काटा। इसके बाद क्लब के पदाधिकारियों ने
डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। यहॉ एमएस डॉ एचके शर्मा, डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल,डॉ आशु सिंघल, डॉ शाहरुख, डॉ राजीव गौतम, डॉ विद्याभूषण, डॉ मेहताब जहां, डॉ स्वाति, तरुण गहलोत, डा. टी पूजा, डा. नेहा, राकेश कुमार,सुधीर विश्नोई, अंकुर विश्नोई, नवदीप बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।