जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने जसपुर विधान सभा के भरतपुर मेघावाला मंडल के खाली पड़े अध्यक्ष पद पर गढिनेगी निवासी राजकुमार गुम्बर को भरतपुर मेघावाला मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया हैं उन्होने पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश नेतृत्व की संतुति के अनुरूप राजकुमार गुम्बर को भरतपुर मेघावाला मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है वही भरतपुर मेघावाला मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर ने बताया कि भाजपा संगठन ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी है उसे वह पूरी निष्ठा से निभायेगे तथा पार्टी की रीति नीति को आम जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उनके अध्यक्ष वनने पर पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सुरेन्द्र चौहान, सुधीर विश्नोई, डॉ. सुदेश कुमार, विनोद प्रजापति, तरूण गहलौत, अनिल नागर, अंकुर सक्सैना आदि ने उन्हे बधाई दी।