ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

जसपुर विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री धामी से मिले डॉ सिंघल

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की उन्हाने मुख्यमंत्री से जसपुर विधानसभा के विकास कार्यों पर चर्चा की तथा
नगर पालिका क्षेत्र जसपुर के विस्तारीकरण में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र के ऊर्जा पोषकों से जोड़ने के सम्बंध में ज्ञापन सौपा।

उन्होने ज्ञापन में नगर पालिका क्षेत्र जसपुर के विस्तारीकरण के फलस्वरूप कई नए क्षेत्र जैसे-मंशा पट्टी, ब्लॉक कॉलोनी, गांगुवाला, वैशाली कॉलोनी, साईं कॉलोनी शहरी क्षेत्र में शामिल हुए उक्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति अभी भी ग्रामीण पोषकों के द्वारा की जा रही है, जिसके कारण उक्त क्षेत्रों के निवासियों को ऊर्जा के क्षेत्र में शहरी क्षेत्र का लाभ नही मिल पा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रि-स्ट्रक्चर्ड एक्सीलेरेटिड पॉवर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म्स प्रोग्राम की बॉउंड्री पोजीशन का विस्तारीकरण करने की नितांत आवश्यकता है। जिससे शहरी क्षेत्र जसपुर में जुड़े नए क्षेत्रों के निवासियों की विद्युत आपूर्ति शहरी पोषकों से जोड़ी जा सके। डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंधल ने उक्त क्षेत्रो को शहरी ऊर्जा पोषकों से जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की मुख्यमंत्री से अपील की तथा उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जसपुर आने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर उनके साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!