जसपुर। फनटीवी न्यूज़
सुभाष चौक स्थित दुल्हन पैलेस में प्रशासन ने करोना कर्फ्यू के चलते ईद के त्यौहार को लेकर अमन कमेटी की बैठक आयोजित की जिसमे एसडीएम एवं कोतवाल तथा नगर के राजनीतिक एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे। वही एसडीएम एवं कोतवाल ने लोगो से अपील करते हुए कहा की हाईकोर्ट के आदेश अनुसार जो गाइड लाइन है उसी को फॉलो करके ही ईद मनाये जिससे किसी को भी धार्मिक ठेस ना पहुंचे खुले में पशु की कुर्बानी ना करें।

वही वैठक में लोगो ने उच्च अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखें उन्होंने ईद के त्योहार पर साफ सफाई को लेकर नगर पालिका द्वारा सफाई की पूर्ण रूप से व्यवस्था बनाने की बात कही,विद्युत विभाग को ईद के मौके पर विद्युत आपूर्ति शुचारु रूप से करने की बात रखी वही कोतवाल ने कहां अगर किसी प्रकार के व्यक्तियों ने ईद के त्योहार के समय विवाद करने की कौशिक की ऐसे व्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सुन्दर सिंह, कोतपाल जेएस देउपा जीएस अधिकारी, भूमिका पाण्डे, अर्जुन सिंह, आरपी सिंह, संजय राजपूत, नासिर अली, सोनू कादरी आदि मौजूद रहे।






