पंजाब पुलिस व ऊधमसिंहनगर एसटीएफ का सयुंक्त आपरेशन, फार्म हाउस मालिक भी गिरफ्त में, हथियार बरामद
काशीपुर । पंजाब पुलिस और ऊधमसिंहनगर एसटीएफ के संयुक्त आपरेशन में हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार एक संयुक्त आपरेशन में स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊँ यूनिट CO पूर्णिमा गर्ग और 16 टीम एसटीएफ तथा पंजाब के क्राइम कंट्रोल यूनिट के इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और 10 अन्य सदस्यों की टीम के साथ कुंडेेश्वरी के गांव गुलज़ारपुर में एक फार्म हाउस में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पंजाब के 03 खूंखार गैंगेस्टर ओटोमेटिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गये। फार्म हाउस स्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये बदमाशों में संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब पर 07 अभियोग पंजीकृत, फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर पंजाब पर 28 अभियोग पंजीकृत है। इन दोनों अभियुक्तों द्वारा कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना पर भटिंडा में गोली चलाई गई थी और दोनों फरार हो गये थे । जिसका कि (मु0अ0सं0-128/21 धारा307/427/336/341/506/120बी/34 भादवि एंव 25/54/59 आर्म्स एक्ट भटिंडा में पंजीकृत है।तीसरा अभियुक्त अमनदीप है जिसके विरुद्ध 09 अभियोग पंजीकृत है। इन तीनों अभियुक्तों नेे जगवन्त के फार्म हाउस में शरण ली थी। कुमांऊ सीओ सटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने मुठभेड़ के बाद पत्रकारों को बताया कि पंजाब के कुछ बदमाशों के कुंडेश्वरी के गुलजार पुर में एक घर कुछ बदमाशों के शरण लेने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसटीएफ और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में पहुंची। जहाँ पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। देर शाम हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चली। लेकिन पुलिस व एसटीएफ ने आखिरकार बदमाशों को दबोच लिया। एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कोई हताहत नही हुआ। बदमाशों के पास से पुलिस को दो आटोमैटिक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।







