ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

कालाढुंगी से नैनीताल आते हुऐ कार पर गिरा बोल्डर हरियाणा के व्यवसायी की मौत


नैनीताल- नैनीताल कालाढुंगी मार्ग पर नैनीताल से करीब 15 किमी दूर बजून के पास सैलानियों की कार पर ऊंचे पहाड़ से एक बड़ा भारी बोल्डर गिर गया। बोल्डर इतना बड़ा था व काफी ऊंचाई से गिरा था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। दुर्घटना में कार चला रहे हरियाणा के व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल हुई महिला को कार का दरवाजा कटवाकर किसी तरह निकालकर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा, जबकि मृतक के शव को भी निकालने के बाद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय के शव गृह में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!