फन टीवी न्यूज़
ईदुलजुहा पर्व पर मुस्लिम समूदाय के लोगो ने अल्लाह की राह में कुर्बानियां की तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईदुलअजहा का त्योहार नगर में पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह सात बजे शहर इमाम ने ईद गाह में दस लोगों को ईद की नमाज पढ़ाई तथा देश व प्रदेश में अमनो अमान तथा कोरोना वायरस से निजात की दुआ की। कोरोना गाईडलाईन को फॉलो करते हुए जसपुर नगर एवं देहात की मस्जिदों में भी दस दस लोगों ने नमाज पढ़ी। इसके बाद ग्राम खेड़ा स्थित कुरबानगाह में बड़े जानवरों की कुर्बानियां हुई। वही ईदुलअजहा त्योहार के मौके पर क्षेत्रिय विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, आप नेता अजय अग्रवाल, नईम प्रधान, मौ. आरिफ ,मौ यामीन, आरपी सिंह आदि ने नगरवासियो को ईद की बधाई दी। वही विवादित जगह पर पुलिस मुस्तैद दिखी पुलिस ने मोहल्ला जोशियान एवं मोहल्ला चौहनान में बेरिकेडिंग लगा कर आवाजाही बंद कर दी। कोतवाल जी एस देउपा ने बताया कि मोहल्ला जोशीयान एवं चौहनान को मिलने वाले मार्ग पर ईद के पूरे दिन वेरिकेडिंग लगाकर आवाजाही बंद कर दी गयी। वही किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही।






