ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर क्षेत्र के पूर्व सैनिको ने पूर्व विधायक को किया सम्मानित

कैप्टन अब्दुल हफीज ने बताया कि 15 अगस्त को 100 फिट तिरंगा यात्रा निकालेंगे पूर्व सैनिक

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने कोरोना महामारी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को शॉल व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। वही 15 अगस्त की संध्या को 100 मीटर लंबे तिरंगे ध्वज के साथ नगर में तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया। अफजलगढ़ रोड स्थित नूरी मस्जिद के निकट कैप्टन अब्दुल हफीज के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनो पूर्व सैनिकों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्र के मरीजों का इलाज कर अपना फर्ज निभाने वाले डॉक्टर सिंघल को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंघल ने देश के लिए शहीद हुए सभी सैनिकों को शत शत नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हर एक सैनिक अपना बलिदान देकर देश की सुरक्षा के लिए करता है जनकी वजह से आज हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। आज भी हम उन पर गर्व महसूस करते हैं उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को आर्मी आदि फोर्स ज्वाइन कर देश की सेवा करने का आह्वान किया है। वही उन्होने पूर्व सैनिको की पीसीयू के अंर्तगत एक सोसाईटी वनाने की बात कही जिससे रिटारमेंट के बाद उन्हे रोजगार उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कैप्टन अब्दुल हफीज, त्रिलोक चंद फौजी, सुरेंद्र सिंह, मितान सिंह, संतोष कुमार, हरपाल सिंह कांबोज, नवीन कुमार, जयप्रकाश सिंह, शरीफ अहमद, अमित कुमार कश्यप, रघुवीर सिंह, रोहिताश सिंह, अनीस अहमद, तेजपाल सिंह, सतनाम सिंह, कोमल सिंह, चंद्रप्रकाश, नृपेंद्र सिंह, चंद्रपाल, कुसुम रानी, हरदीप सिंह, विशाल कुमार शर्मा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!