ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

धान की फसल को लेकर डॉ. सिंघल ने खाद्य,आपूर्ति मंत्री से फोन पर की वार्ता

जसपुर। पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने खाद्य और आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत से फोन पर वार्ता कर उनकी कुशल क्षेम पूछी और किसानों की आगामी धान की फसल के बारे में महत्वपूर्ण मांगे रखी जिसमे डॉ सिंघल ने कहा कि धान का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है इसलिए धान की फसल का रकवा 40 कुंतल / हेक्टेयर से बढ़ाकर 60 कु०/हेक्ट०किया जाए। किसानों की धान की फसल का भुगतान 3 दिन के अंदर किया जाना चाहिए। धान की तौल का लक्ष्य पिछले वर्ष 10 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 15 लाख मीट्रिक टन किया जाए। क्रय केंद्रों पर या राईस मिलों में पहले उत्तराखंड के किसानों का धान तौला जाए। अन्य राज्यों के किसानों का धान बाद में तौला जाए। पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि माननीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने शीघ्र ही इन मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, राजकुमार गुम्बर, तरुण गहलोत, भूदेव सिंह, देवेन्द्र चौहान, मनोज कुमार, ब्रहम्मानन्द, सरवन सिंह,, ब्रजवीर चौधरी, सुच्चा सिंह, सरदारा सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!