ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर पहुचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का भाजपाईयो ने किया भव्य स्वागत

अजय भटट ने जसपुर में जल्द ही सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट व अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने की बात कही

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत तय समय से चार घंटे की देरी से जसपुर के नादेही पहुचे केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का भाजपा कार्येकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद नगर पंचायत महुआडावरा पहुचने पर अजय भटट का अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जोरदार स्वागत किया।

वही अजय भट ने ठाकुरद्वारा चुंगी से नगर के मुख्य मार्ग गाधी पार्क, ठाकुर मंदिर रोड, अब्दुल बारी चौक होते हुए कोतवाली रोड से सुभाष चौक तक रोड शो निकल कर लोगो का अभिवादन किया।

रोड शो के सुभाष चौक पहुचने पर सुभाष चौक से पांच सो मीटर दूरी पर सैकड़ो किसानों ने काले कानून के खिलाफ काले झंडे दिखाकर अजय भट्ट का जोरदार विरोध किया पुलिस प्रशासन को किसानों के रोड शो से पांच सौ मीटर दूर रोककर रखने में खासी मसक्कत करनी पड़ी एवं पुलिस ने किसानो को गिफतार भी किया। वही दुल्हन पैलेस में नगर के भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, विनय रोहेला, मनोज पाल, सुधीर विश्नोई, डॉ सुदेश कुमार एवं पदाधिकारियो ने अजय भट्ट को फूलो की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हे तलवार एवं पौधे भेंट किये अजय भट्ट ने जन सभा को सम्बोधित कर कार्येक्रम में देर से पहुचने पर कार्येकर्ताओ के धैर्य और उत्साह की तारीफ की उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और नीतियों को जनता के लिए हितकरी बताया तथा जन आशीर्वाद यात्रा के अंर्तगत केन्द्र सरकार के कार्य एवं योजनाओ को जनता तक पहुचाने की बात कही ।

उन्होने उत्तराखंड में 2022 में उत्साह और पूरे जोश के साथ प्रदेश में दोवारा भाजपा सरकार बनाने का आहुवान किया अजय भटट ने जसपुर में जल्द ही सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट व अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने की बात कही तथा उधमसिंह नगर में पर्यटन को विकसित करने के लिए पर्यटन के विकल्प तलाश करने की बात कही। इस मौके पर खिलेन्द्र चौधरी, शिव अरोरा, खड़क सिह चौहान, विनोद प्रजापति, विनीत चौहान, राजकुमार गुम्बर, बलराम तोमर, कुलदीप बंसल, शीलत जोशी, प्राशीष विश्नोई, हरप्रीत हैप्पी, दीपक अरोरा, अभिषेक, सरवन सिद्धु, अंकुर सक्सैना, अनिल नागर, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!