ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

सिख समाज ने फूंका पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला

5 सितंम्बर को कांग्रेस की परिर्वतन यात्रा मे हरीश रावत का सिख समाज करेगा विरोध

जसुपर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत द्वारा चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और 4 कार्यकारी अध्यक्षों को ‘पंज प्यारे’ कहकर संबोधित किये जाने को लेकर उत्तराखंड के सिख समाज में रोष देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में भी सिख समुदाय द्वारा पूर्व सीएम हरीश रावत के इस बयान की कड़ी आपत्ति जताई जा रही है। और जगह जगह सिख समाज हरीश रावत के पुतले फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

जसपुर मे भी सिख समाज के लोगो ने आज गुरूद्वारे पर एकत्र होकर वहां से सुभाष चौक तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका। वही कलियावाला के पूर्व प्रधान सरवन सिद्धु ने कहा कि सिखों के प्रति अशोभनीय बयान देने वाले हरीश रावत कांग्रेस महासचिव पद से तत्काल इस्तीफा दें। उन्होने कहा कि 5 सितंम्बर को कांग्रेस की परिर्वतन यात्रा मे हरीश रावत जसपुर आयेंगे तो सिख समाज उनका विरोध करेगा। यहां बता दे कि पंजाब के अकाली दल की तरफ से आई कड़ी आपत्ति के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपने शब्द वापस लेते हुए माफी भी मांग ली थी। लेकिन सिख समुदाय में अभी भी खासा रोष देखने को मिल रहा है। पुतला फूंकने वालो में सरवन सिद्धु पूर्व प्रधान, सुखवीर प्रधान, गुरचरन तोता, दारा सिंह, गुरप्रीत गोपी, जसविन्दर सिंह, जग्गा सिंह, मनप्रीत सिंह, निप्पल सिंह, प्राशीष विश्नोई आदि सिंख समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!