जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड में नौकरियों की धांधली बाजी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जसपुर में भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। काशीपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से डॉक्टर यूनुस चौधरी एवं अजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ के साथ सुभाष चौक तक रैली निकाली जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस ने कहा कि राज्य सरकार एक दम निकम्मी सरकार है भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया है

और गुमराह करने का कार्य किया है बीते साडे 4 सालों में उत्तराखंड का कुछ भी विकास नहीं हुआ नौकरियों में चल रही धांधले बाजी काबिल छात्र छात्राओं के साथ छल है पैसे के आधार पर ही नौकरी देने का काम भाजपा सरकार कर रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अजय अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 सालों से भाजपा और कांग्रेस जनता को गुमराह कर उत्तराखंड की बदहाल स्थिति सबके सामने पिछले साढे 4 सालों में 32 पुल भाजपा सरकार में गिर गए लगातार न्यूनतम अंतराल पर बिजली के बिलों में धांधली बाजी और बिजली की दरों को बढ़ाने का काम सरकारों ने किया है जर्जर सड़कें खराब स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल शिक्षा रोजगार और पलायन पर 20 सालों से कांग्रेस और भाजपा सरकार काम करने में विफल रही है। मौके पर अजय अग्रवाल, युनुस चौधरी, सूबा सिंह, प्रदेश संगठन सचिव शादाब कमाल जिला संगठन मंत्री विपिन कुमार नफीस अंसारी, मौ. दिलशाद, नरेश सागर, स्वेतांग अग्रवाल, शाहरुख चौधरी, वसीम सिद्धकी, फरान सिद्दीकी, नमन धामी, अवतार सिंह, जहीर आलम हनीफा अंसारी समस्त आप कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



