ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में रोडवेज बस स्टेंड का पुनः संचालन शुरू

योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय रोहेला के प्रयास से अफजलगढ़ रोड पर अस्थाई रूप से पुनः शुरू हुआ बसो का संचालन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर में रोडवेज बसो का संचालन एक बार पुनः अफजलगढ़ रोड पर शुरू हो गया। योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय रोहेला ने बताया कि रोडवेज बस स्टेंड जहां प्रस्तावित था वह वही रहेगा। बस स्टेंड निर्माण तक बसो का संचालन सड़क से होगा परिवहन की बसे वहॉ रूकेंगी। उन्होने बताया कि बस अडडे को लेकर जो भूमि की खसरा संख्या है वह वही रहेगी आपत्ती वाली भूमि को छोड़ कर बस अडडे का निर्माण होगा।

वही विनय रोहेला एवं काशीपुर से पहुंचे रोडवेज संचालन काशीपुर के एजीएम आर सी पांडे रोडवेज बस स्टेंड की प्रस्तावित भूमि के निकट बसो को रूकवाया एवं चालक परिचालक को माला पहनाकर स्वागत किया। वही एजीएम आर सी पांडे ने बताया कि अस्थाई रूप से बस अडडे का संचालन शुरू किया गया है जिसमें नियमित रूप से दो कर्मियो की दिन एवं रात की डयूटी लगाई गयी है। उन्होने बताया कि अब सभी बसे इस स्थान पर आयेगी और जायेंगी। वही विनय रोहेला ने बताया कि जसपुर से दिल्ली एवं ऋषिकेश के लिए बसो का संचालन भी जल्द शुरू होगा। उन्होने बस अडडे के पुनः संचालन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!