जसपुर। फन टीवी न्यूज़
गांधी पार्क में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने नगर के कांग्रेसियो के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत शत नमन किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सभी को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आर्दशो को अपने जीवन में उतारना चाहिऐं। इस मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, मौ. आरिफ, फईम मेम्बर, सुधीर अग्रवाल, शेख हाशिम, मजनू, मौ तारिक आदि मौजूद रहे।

पं. पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूर्ण हर्सोल्लास से मनाई गई। कॉलेज के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला व छात्र छात्राओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंकुर बंसल, उपप्रबंधक अवलोक गोयल, ख़ूबसिंह चौहान, बाबूसिंह शाक्य, प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा समेत सभी अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने तमाम साथियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सुधीर विश्नोई ,डॉ सुदेश कुमार, अंकुर सक्सेना, अनिल नागर मौजूद रहे

2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन उत्तराखंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही शासन से लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए आग्रह करने का प्रस्ताव भी पदाधिकारी ने रखा जिसमें सम्मिलित होने वाले पदाधिकारी मोहम्मद सलीम इदरीसी प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद फईम सिद्दीकी प्रदेश सचिव, संजय राजपूत प्रदेश सदस्य, हकीम शरीफ अहमद जिला कोषाध्यक्ष, सरफराज अहमद नगर अध्यक्ष, इस्लाम ड्राई क्लीन नगर महासचिव, मोहम्मद तारीक बृजेश चौहान, आसिफ भाई, मोहम्मद नबी आदि सम्मिलित रहे।

आप नेता अजय अग्रवाल ने अपने तमाम साथियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, राजीव कुमार, नरेश सागर, श्वेतांग अग्रवाल, सुरेश, आदि मौजूद रहें।

