सरकार मृतक किसानो को दे 50-50 लाख मुआबजा: अजय अग्रवाल
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जबरदस्ती गाड़ी चढ़ा कर 4 किसानों को बेवजह कुचलकर जान से मारने की कड़ी निंदा करते हुए प्रेस को जारी अपने बयानों मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध के अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए। आप नेता ने कहा कि किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने घटना में घायल हुए किसानों को 50-50 लाख मुआवजा देने की भी मांग की। और आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही करे जिससे कि पीड़ितो के परिजनों को न्याय मिल सके।
