अशोक लेलैंड एवं विधायक निधि के सहयोग से आक्सीजन प्लांट स्थापित, 200 ली. है प्रति मिनट क्षमता
40 लाख रुपये की लागत से बना तथा अस्पताल में 30 बैड को करेगा आक्सीजन सप्लाई
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में अशोक लेलैंड एवं विधायक निधि के सहयोग से स्थापित 200 ली. प्रति मिनट क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का उदघाटन जिला अधिकारी श्रीमती रंजना राजगु़रु, विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवं अशोक लेलैंड के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है और यह 30 बैड के आक्सीजन सप्लाई एक समय में करने में सक्षम है। इसमें इमारत का निर्माण एवं पाइप लाइन का निर्माण विधायक निधि द्धारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में आने वाले समय में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहेगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र अब आक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर हो गया है। जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य समस्याओं के लिए मिलेगा। विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान द्धारा भी अशोक लेलैंड कंपनी की आक्सीजन प्लांट में सहयोग के लिए पश्षंसा की गयी। डा.शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा गया कि इस प्लांट की स्थापना क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होनें भी अशोक लेलैंड एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की। चिकित्साधिकारी डा. हितेश शर्मा ने इसे मील का पत्थर बताते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, डॉ. नरेश, डा, नेहा चौहान, डा.राजीव गौतम, डा. आशू सिंघल, डॉ. शाहरूख, अशोक लेलैंड की तरफ से डी के सिंह, अनमोल सिंह ग्रेवाल, अमित गोयल, सुनील पेटवाल एवं विद्या तिवारी उपस्थित थे।



