जसपुर। फन टीवी न्यूज़
ग्राम गढ़ीनेगी में आयोजित श्री रामलीला में मर्या पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं रावण की भूमिका निभाने वाले कलाकारों में से सबसे बेहतरीन कलाकारों के साथ ही सर्वश्रेष्ठ संवाद, संगीत, चौपाई गायन, सर्वश्रेष्ठ लीला व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ समर्पण आदि के तहत तमाम लोगों को आप नेता डा. यूनुस चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी में दशहरा पर्व के अवसर पर शुक्रवार रात रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन करते हुए देश भर के लोगों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई। पारंपरिक रूप से रामलीला के विभिन्न पात्रों की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने मैदान में युद्ध के उपरांत पुतलों को आग के हवाले किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश भर में आज दशहरे का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व का एक विशेष महत्व है, क्योंकि आज के दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी लेकिन समाज के सामने आज भी कई कुरीतियों के रूप में रावण जीवित है, जिसे हम सब लोगों को मिलकर मारना है।

आप नेता डा. यूनुस चौधरी ने रामलीला को आज भी अपनी अदाकारी से जीवंत बना रहे कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं रावण की भूमिका निभाने वाले बेहतरीन कलाकार शामिल थे। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भूमिका देवेंद्र रावत, सीता माता की भूमिका प्रमोद वर्मा, लक्ष्मण की भूमिका पुनीत बाठला ,सुग्रीव की भूमिका पारस नारंग, हनुमान की भूमिका गौरव ढींगरा और रावण की भूमिका विनीत अरोरा ने निभाई। साथ ही सर्वश्रेष्ठ संवाद, संगीत, चौपाई गायन, सर्वश्रेष्ठ लीला व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ समर्पण आदि के तहत भी लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी ऊधमसिंहनगर जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाठला (संरक्षक रामलीला कमेटी), प्रधान प्रतिनिधि सचिन बाठला, प्रमोद बाठला (अध्यक्ष रामलीला कमेटी), विजय मक्कड़ (पूर्व अध्यक्ष रामलीला कमेटी), गणपत राय, लाल चंद्र अरोरा आदि तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

