ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर पहुॅचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

सड़क हादसे में 3 मृतक युवको के परिवारो से मिल कर उन्हे दी सांतावना
प्रीतम सिंह ने बागियो के कांग्रेस में आने के बारे में कहा कि राजनीति में दरवाजे कभी बंद नही होते दरबाजे सदैव खुले रहते है

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधायक आदेश चौहान के निवास पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक आदेश चौहान एवं सड़क हादसे में मृतको के परिवारो से मिल कर उन्हे सांतावना दी और उन्हे ढांडस बंधाया। यहां बता दे कि बिगत दिनो हुए सड़क हादसे में तीन युवको की मौत हो गई थी जिसमें एक युवक विधायक आदेश चौहान का भतीजा एवं दो उसके दोस्त थे।

वही मीडिया से वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बागियो के कांग्रेस में आने के बारे में कहा कि राजनीति में दरवाजे कभी बंद नही होते दरबाजे सदैव खुले रहते है देश के अन्दर ऐसा कोई राजनीतिक दल नही है जिसमें लोग आते ना हो और जाते ना हो कोन आयेगा या नही ये कांग्रेस हाईकमान तय करेंगा। वही उन्होने कांग्रेस के टिकिट बटवारे को लेकर कहा कि कांग्रेस की टिकिट वितरण की एक प्रक्रिया हैे उन्होने जल्द ही कांग्रेस के प्रभारी और सह प्रभारी से वार्ता कर प्रदेश में कांग्रेस के टिकिट वितरण कराने की बात कही। मोके पर डॉ एम पी सिंह, गजेन्द्र चौहान, राजकुमार चौहान, नईम प्रधान, खीम सिंह, राहुल गहलोत, मौ. आरिफ, आफताब आलम, दूल्हे खॉ, मजनू, टिकेन्द्र टिक्कु, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!