ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर पहुॅचने पर बागियो को लेकर बोले हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा जिनकी जरूरत हमें थी वो कांग्रेस में आ गये और जिनकी जरूरत समझेंगे उनको कांग्रेस में लायेगें
हरक रावत की माफी के सवाल पर साफ कन्नी काटे हुऐ नजर आये हरीश रावत

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
बागियो के कांग्रेस में आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिनकी जरूरत हमें थी वो आ गये और जिनकी जरूरत समझेंगे उनको लायेगें उन्होने कहा जो वागी लोग गये है वो अब भाजपा की ही सेवा करते रहे। वही हरक रावत की माफी के सवाल पर हरीश रावत साफ कन्नी काटे हुऐ नजर आये। जसपुर विधायक आदेश चौहान के निवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधायक आदेश चौहान के भतीजे की सड़क हादसे में मृत्यु पर मृतको के परिवारो से मिल कर उन्हे सांत्वना दी और उन्हे ढांढस बंधाया।

वही मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में जनता परिवर्तन का मन वना चुकी है कांग्रेस आ रही है भाजपा जा रही है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। अभी प्रदेश में आयी आपदा के मोर्चे पर भी सरकार फेल नजर आयी उन्होन कहा कि सरकार हवाई सर्वे करती रही लेकिन जमीनी हकीकत से कोसो दमर रही। वही उन्होने कांग्रेस के टिकिट बटवारे को लेकर कहा कि कांग्रेस दिसम्बर में प्रदेश में टिकिट वितरण करेगी।

वही उन्होने जसपुर से टिकिट की दावेदारी पेश कर रहे दावेदारी पेश कर रहे नेताओ के बारे में कहा कि टिकिट की दावेदारी का अधिकार कांग्रेस में सभी को है उन्होने पूर्व में गणेश गोदियाल के बयान सिटिंग विधायक को टिकिट देने की बात पर मोहर लगाई मौके पर डॉ. एम पी सिंह, सुखदेव सिंह, सुलतान भारती, गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, जाकिर हुसैन, महेन्द्र सिंह, मौ. आरिफ, डॉ. शुभ, शाहनाबाज प्रधान, मौ नईम प्रधान, राहुल बंटी, सुखबीर भुल्लर, दूल्हे खॉ, शाह मौहम्मद, खीम सिंह प्रधान, मोईनु, आफताब आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!