ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

आप नेताओ ने विधायक के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया तथा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल एवं के निर्देशन में आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी एवं वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान के कार्यालय पहुंचे और उनके द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी सार्वजनिक करने को कहते हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक द्वारा पांच कार्यों के बारे में जनता को सार्वजनिक करने को लेकर हल्ला बोला जवाब दो हिसाब दो भाजपा सरकार जवाब दो हिसाब दो कांग्रेस विधायक जवाब दो हिसाब दो के नारे लगाए। इस दौरान डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान जब से विधायक बने हैं। तब से क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन्होंने जनता को गुमराह कर विधायक तो बन गए परंतु क्षेत्र में विकास ना होना उनकी नाकामियों को दर्शा रहा है। वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने कहा कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें टूटी पड़ी है। लोग परेशान और बेहाल हैं। तो साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। कभी कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं। तो कभी भाजपा के कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं। जिसके चलते क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि विधायक बताएं कि उन्होंने क्षेत्र में कितना विकास किया वह अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए पांच कार्यों को सार्वजनिक करें। जिससे की जनता को पता लग सके कि क्षेत्रीय विधायक ने जनता के लिए क्या किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा और कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में सूबा सिंह, आशीष कुमार, अखालक चौधरी, इकरार अहमद, देवेन्द्र सिंह, नरेश सागर, श्वेतांग अग्रवाल, नमन धामी, फैजुल रहमान चौधरी, शाहरुख चौधरी, मनप्रीत सिंह, नफीश आजाद अंसारी, परवीन जहां, रेशमा खातून, मोहम्मद अकरम, मोनिश, नईम आलम, इकरार, मलिक, गुलशन जहां, कोशर जहां, बिलकिश जहां, अंजुम जहां, नफीसा जहां, आदिल मलिक, रहमान मलिक, कासिम मलिक, निजामुद्दीन मलिक, मोहम्मद असलम, मोहम्मद, इरफान, आसिफ चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!