ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में चीनी मिल के चीफ इंजीनीयर से अभद्रता के मामले में गरमाई राजनीति

जसुपर। फन टीवी न्यूज़
विधायक द्वारा नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर से की गई अभद्रता के चलते जसुपर में राजनीति गरमा गई। चीफ इंजीनियर विनीत जोशी ने जीएम को अपना इस्तीफा सौप दिया। विधायक द्वारा अभद्रता से जहां मिल कर्मी नाराज है तो वही आज भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में मिल के जीएम एवं चीफ इंजीनीयर से मिलकर एक दिन पूर्व हुई घटना की कड़ी निदा की। वही डॉ सिंघल ने चीफ इंजीनियर विनीत जोशी को समझाकर उन्हे इस्तीफा वापस लेकर मिल को चालु कराने की बात कही तथा उन्होने कहा कि वह मौजूदा विधायक द्वारा किये गये इस कृत्य की कड़ी निंदा करते है उन्होने कहा कि संवैधानिक पद की अपनी एक अलग गरिमा होती है माौजूदा विधायक ने उस गरिमा को तार तार करके रख दिया। वहां मौजूद भाजपा नेता मनोज पाल, शीतल जोशी ने चीफ इंजीनियर की गन्ना मंत्री से फोन पर वार्ता कराकर मामले की जानकारी दी तथा कार्यवाही किये जाने की बात कही। वही जीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि चीफ इंजीनियर विनीत जोशी से वार्ता कर उन्हे इस्तीफा वापस लेने को कहा जायेगा उन्होने कहा कि अगर कार्यवाही हेतु उन्हे लिखित में दिया जायेगा तो ही इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने 22 नबम्बर तक मिल को सुचारू रूप से चलने की बात कही। मौके पर सुरेन्द्र चौहान, खड़क सिंह, डॉ. सुदेश कुमार, बृहम्मानंद प्रधान, फकरूददीन प्रधान, योगराज सिंह, विनीत चौहान, कोमल सिंह, दीपक गोस्वामी, निखिल, अनिल नागर, आदि मौजूद रहे।

Watch Fun Tv News Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!