25 नबम्बर को परिण्य वटिका में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक जसपुर एवं महुआडाबरा के सभासदो द्वारा दिये गये कूपन द्वारा कम्बल वितरण तथा 26 नबम्बर को अहमदनगर न्याय पंचायत एवं भरतपुर न्याय पंचायत के प्रधानो द्वारा दिये गये कूपन द्वारा कम्बल वितरित होंगे
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका परिषद के समस्त सभासद एवं नगर पंचायत महुआडाबरा के समस्त सभासद एवं समस्त सामाजिक संगठन के सम्मानित पदाधिकारीयो के द्वारा चिन्हित कर उनको दिये कूपन द्वारा समाजसेवी अजय अग्रवाल क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं निर्धन लोगों को 2100 कम्बल वितरित करेंगे। समाजसेवी अजय अग्रवाल के पुत्र श्वेतांग अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 25 नबम्बर को परिण्य वटिका में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नगर पालिका परिषद वार्ड मेम्बर, नगर पंचायत महुआडाबरा मेम्बर एवं समस्त सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से दिये गये कूपन द्वारा कम्बल वितरित किये जायेंगे। वही उन्होने बताया कि दिनांक 26 नबम्वर को अहमदनगर न्याय पंचायत एवं भरतपुर न्याय पंचायत के प्रधानो द्वारा दिये गये कूपन द्वारा कम्बल वितरित किये जायेंगे। उन्होने सभी से निवेदन किया कि अपने द्वारा चिन्हित लाभार्थीयो के साथ कार्यक्रम में आयें। तथा ध्यान रखें की दोनो दिन अलग स्थान के लोगो को कम्बल वितरण होगा कृपया भ्रमित ना हो चिन्हित लोगों को जिनको कूपन दिए गये हैं उनको ही कम्बल वितरण किए जाएँगे।




