ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने जसपुर में किया आप की जन सभा को सम्बोधित

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी के स्टार प्रचारकों ने पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है बात करें उत्तराखंड के जसपुर की तो दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने उत्तराखंड जन संवाद के माध्यम से जसपुर की लकड़ी मंडी में एक जनसभा संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुॅचे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन एवं विधान सभा प्रभारी डॉ युनुस चौधरी का आप कार्यकताओ ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वही कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि वह जन संवाद के माध्यम से उत्तराखंड के लोगो तक आम आदमी पार्टी की नीति और योजनाओ को जनता के बीच लेकर आये है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में दो ही पार्टियो कांग्रेस और भाजपा ने राज किया और जनता को ठगने का काम किया अब जनता को तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी का साथ मिल रहा है और उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है। उन्होने जनता से दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास की बात कही तथा 2022 में उत्तराख्ंाड में आप की सरकार बनाने की अपील की। वही डॉ. युनुस चौधरी ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होने जसपुर में पूर्व में बने विधायको को आड़े हाथो लेकर उन पर पिछले 20 सालो में जसपुर में कोई भी विकास न किये जाने के आरोप लगाये और उन्होने जनता को अगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को विधायक वनाने की और क्षेत्र में विकास करने की बात कही। मौके पर मुख्तार घुम्मन, विपिन कुमार, मौ0 अकरम, नफीस अंसारी, शाहिद सलमानी, डॉ दिलशाद, परवीन वेगम, नफीसा वेगम, आसिफ चौधरी, शाहरूख चौधरी, साकिब, आकिब, रईस, हनीफ, आदि मौजूद रहै।

Leave a Comment

error: Content is protected !!