ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

समाजसेवी अजय अग्रवाल दो सौ ई-रिक्शॉ चालको को बाटेंगे जैकेट

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर-62 विधानसभा में सेवा ही सबसे बड़ी मानवता है कार्यक्रम के तहत नगर के समाजसेवी अजय अग्रवाल ई-रिक्शॉ चालकों को जैकेट वाटेंगे। समाजसेवी अजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होने नगर व क्षेत्र की 5 ई-रिक्शॉ चालको की युनियन से सम्पर्क किया है तथा वह पॉचो यूनियन के कर 200 ई-रिक्शॉ चालको को जैकेट वाटेंगे। उन्होने क्षेत्र के ई-रिक्शॉ चालकोे से निवेदन किया है कि वह दिनांक 9 दिसम्बर ब्रहस्पतिवार को अफ़ज़लगढ़ रोड स्थित स्वागत मंडप में दोपहर को 2 अपनी रिक्शा के साथ पहुंचे। यहॉ बता दें कि इससे पहले पहले विगत दिनो में अजय अग्रवाल नगर व क्षेत्र के 2100 गरीब, असहाय लोगो को कम्बल वितरित कर चुके है । मौके पर श्वेतांग अग्रवाल, नरेश सागर, सुरेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!