ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधायक आदेश सिंह चौहान के कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षको से प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मिला, जिस पर शिक्षकों ने छेत्र की विंभिन्न समस्याओ पर चर्चा की तथा आगामी चुनाव के घोषणा पत्र में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये पुरानी पेंशन बहाली को वरीयता से शामिल करने की मांग की। वही कांग्रेस के पर्यवेक्षको द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त मुद्दा बहुत ही गम्भीर है तथा लाखो अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों के भविष्य से जुड़ा है इसलिये उक्त मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में रखवाने हेतु उच्च स्तर पर पूरी पैरवी की जाएगी। इस मौके पर डॉ एम पी सिंह ,इख्तियार बबलू ,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज चौहान, गिरवर सिंह, अटल विहारी, अभय कुमार, दीपक कुमार,रघुवंस, मो सलीम , अनिल कुमार, आरिफ हुसैन, नीतू रानी, रीनू चौहान, लता रानी, रीना रानी, सर्वेश कुमार,नरेंद्र कुमार,शैलेन्द्र सिंह, आविद हुअसीं, महेश सिंह, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!